रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान (पंजी) महर्षि सान्दीपन राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मनित में 4 दिवसीय परिक्षा 23/24/25/26 मार्च को परिक्षा बहुत ही शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई जिसमे परिक्षार्थि जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश,मध्य प्रदेश, हरियाणा , उत्तर प्रदेश के सभी प्रांतों से करीब 700के करीब बच्चों ने परिक्षा में भाग लेकर परिक्षा दिया ,10वी एवं 12 वीं की परिक्षा श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के संरक्षक अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के नेतृत्व अध्यक्षता एवं पूर्ण प्रयास से , विद्यालय के सचिव पवन‌ कुमार मित्तल, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय ,आचार्य मुकेश शुक्ल के सहयोग से परिक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।

उन्होंने बताया कि जिसमें विद्यार्थियों एवं आचार्यो के विश्राम भोजन की व्यवस्था महाराज श्री के द्वारा मठ मन्दिर में हुई , मौखिक वेद परिक्षा के लिये प्रो रामराज उपाध्याय जी पौरोहित्य विभाग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृति विद्यालय ,लिखित परीक्षा प्रो दिवाकर महापात्र जी जगन्नाथ पुरी के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई , महाराज श्री ने सभी परिक्षको एवं प्रेक्षकों को सम्मानित किया सभी ने महाराज श्री का धन्यवाद किया कि आपके विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं बहुत ही सुन्दर रही हम सभी बहुत प्रसन्न हैं आपको ह्रदय से साधुवाद ,परिक्षा बहुत अच्छे सम्पन्न हुई।
Previous Post Next Post