सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मेरठ रोड स्थित आरसीसीवी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार का आयोजन हुआ। कॉलेज में सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन भी हुआ। सेमिनार का विषय समाज को नशा मुक्ति करने में महिलाओं की भूमिका रखा गया था।
सेमिनार में कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना, संयोजक गीतांजलि खुराना, भागीरथ संस्थान के प्रमुख डॉ बी जुबान, तथा मास्टर स्वयंसेवक व परामर्शदाता प्रियंका भनोट, विकास तिवारी व सुनील शुक्ला ने कहा कि समाज को नशा मुक्त करने में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। 

इसके लिए उन्हें परिवार के सदस्यों खासकर बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी देकर उन्हें नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए। कॉलेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर भाषण, गीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी दी। वी केयर की ट्रस्टी तनुश्री बॉस, जीए प्रीति, रिशु, निधि, सुष्मिता व सिंधु ने सेनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया। समारोह का संचालन अंजू सिंह व नेहा माहेश्वरी ने किया।
Previous Post Next Post