रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार से चीला आवागमन हेतु भीमगोड़ा बराज को लोगों के आवागमन हेतु बंद कर दिया गया जिसके विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया।भीमगोड़ा बैराज से वाहनों की आवाजाही बंद करने के लेकर यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गेट पर तालाबंदी कर दी। इससे नाराज क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को बैराज पर पहुंचकर हंगामा किया, जिसके बाद भीमगोड़ा बैराज गेट के ताले खोल दिए गए।
 
बैराज के पुल से चीला से आना-जाना करने वाले काफी लोग रोजाना यहां से गुजरते हैं। चीला कालोनी से हरिद्वार के स्कूलों में पढ़ने आने वाले बच्चों के वाहन भी इस बैराज से होकर गुजरते हैं। शहर को चीला से जोड़ने वाला चंडीघाटपुल वाला मार्ग काफी लंबा है। मंगलवार को अचानक यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने इस गेट पर तालाबंदी कर दी थी। 

इस बात से खफा काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। जमा लोगों ने गेट का ताला खोलने को लेकर हंगामा किया। लोगों के हंगामे के बाद भीमगोड़ा बैराज का गेट खोल दिया गया। सिंचाई विभाग के उपखंड अधिकारी का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की असुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा अन्यथा लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस तरह का कदम नहीं उठाया जाएगा।
Previous Post Next Post