रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य में विधानसभा 2022 चुनाव के नतीजे आने में मात्र कुछ घंटों का समय बचा है। इस चुनाव में कई दिग्गजों का भाग्य तय हो जाएगा हार जीत का काउंटडाउन शुरू हो गया है। राज्य में सत्ता में भाजपा फिर से आएगी या कांग्रेस पार्टीअपनी सरकार बनाने में कामयाब हो पाएगी या आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में कामयाब हो पाएगी या नहीं तथा बहुजन पार्टी में कितनी सीटें लेने में कामयाब हो पाएगी यह सारे प्रश्न राजनीतिक हलकों में बने हुए हैं। पार्टियों के साथ-साथ प्रत्याशियों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। प्रदेश के अलावा जिले में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहेगा। कड़े मुकाबले वाली सीट पर कौन कौन प्रत्याशी विजेता रहेगा। इस पर अटकलों का बाजार गर्म है।                 

हरिद्वार जिले कि नगर सीट पर सबसे ज्यादा रोचकता बनी हुई है। क्योंकि यहां पर भाजपा के दिग्गज व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पांचवी बार चुनाव मैदान में है और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी से उनका कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इसलिए हरिद्वार पर हार-जीत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। हरिद्वार के ग्रामीण सीट पर भी कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। ग्रामीण सीट हॉट सीट बनी हुई है जिसमें भाजपा के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत तथा भाजपा से आए आप पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा के साथ कड़ा मुकाबला इस सीट को रोचक बना रहा है।
Previous Post Next Post