सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चडढा विश्वास गर्ल्स महाविद्यालय की एनएसएस शाखा द्वारा सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल स्वयं सेविकाओं ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश दिया।
स्वयं सेविकाओं ने बस्तियों में सफाई करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जागरूकता रैली का उदघाटन कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला ने किया। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है, वहीं स्वस्थता भी है। गंदगी के कारण कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं।
स्वच्छता के द्वारा इन बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। रैली का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी पल्लवी शर्मा के नेतृत्व में किया गया। गीतांजलि खुराना, अंजू सिंह, हिमानी त्यागी, नेहा माहेश्वरी, शिखा तिवारी, शिवानी चौधरी, रोहित माहेश्वरी आदि ने भी सहयोग दिया।
Previous Post Next Post