सिटी न्यूज़ | हिंदी....✍🏻

गाजियाबाद :- सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल ने शहर को हरा-भरा व सुंदर बनाने का बीडा उठाया है। इसके लिए स्कूल ने ग्रीन इंडिया ग्रीन गाजियाबाद मुहिम शुरू की है। मुहिम के तहत स्कूल के बच्चों ने गोल्फ लिंक सोसाइटी में पौधरोपण किया गया। पौघरोपण कार्यक्रम का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या आज की सबसे गंभीर समस्या बन चुकी है। इस समस्या के समाधान के लिए हमें ना सिर्फ अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे, वरन नियमित रूप से देखभाल भी करनी होगी।
कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की जिस प्रकार कमी हुई, उसे देखते हुए हम सभी का यह फर्ज है कि पौघे लगाने के साथ उनकी रक्षा भी करें ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो। कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश वर्मा ने कहा कि पौघे व वृक्ष मिटटी का संरक्षण करने के साथ जैव विविधता व जल का भी सरंक्षण करते हैं। जलवायु को नियंत्रित करने में भी उनकी अहम भूमिका होती है। अतः सभी को पौघे लगाने व उनके संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधे लगाकर सभी से पौघे लगाने व उनकी देखभाल करने की अपील की।
Previous Post Next Post