रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- चुनाव के बाद योगी सरकार एक्शन के मूड में नजर आ रही है, एक और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के लिए सरकार प्रदेश की जनता को मैसेज देना चाहती है वही गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को अपराध नियंत्रण ना करने पर सस्पेंड कर दिया गया। इस संबंध की जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी बयान के माध्यम से दी गई।

बतादे सरकार का पूरा नियंत्रण के नाम पर प्रदेश में एक माहौल दिखाना चाहती हैं किंतु गाजियाबाद में अभी 3 दिन पहले भी एक पेट्रोल पंप से 25 लाख रुपए की लूट हुई थी जिसके अपराधी ने पुलिस के शिकंजे से बचते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया। 

यहां पर देश भर में एक के बाद एक अपराधी पकड़े जा रहे हैं वही 25 लाख की लूट का अपराधी कोर्ट में सरेंडर करने पर गाजियाबाद जनपद की पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा होता है। अनुमान लगाया जा रहा है इसी के मद्देनजर शासन ने गाजियाबाद के एसएसपी को सस्पेंड किया है। हालांकि कुछ लोग इसके पीछे राजनीतिक कारणों से जोड़कर देख रहे हैं।
Previous Post Next Post