सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार समस्त गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा एसबीएम मानक के अनुरूप कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए निरीक्षण किए जा रहे हैं जिस के क्रम में उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह द्वारा समस्त पार्कों में निरीक्षण किया गया साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत मानक अनुरूप पार्कों की व्यवस्था का जायजा लिया।

गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ पार्षदों का भी विशेष सहयोग स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में प्राप्त हो रहा है उनके द्वारा भी अधिकारियों सहित शहर का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें पार्षद यशपाल पहलवान वार्ड संख्या 10 के पार्कों का निरीक्षण डॉ अनुज कुमार सिंह उद्यान प्रभारी जी के साथ किया  माननीय पार्षद द्वारा संबंधित अधिकारी को पार्कों की असुविधा के बारे में भी अवगत कराया इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मोहन नगर जोन की उद्यान टीम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण मानकों के अनुरूप पार्कों में कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त द्वारा शहर को बेहतर बनाने के लिए जहां गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों को उनके दायित्व दिए गए हैं साथ ही पार्षदों से भी अपील की गई है कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सहयोग करते हुए  बेहतर प्रयास करें ताकि पिछले वर्ष से शहर वासियों के सहयोग से अबकी बार गाजियाबाद को नंबर वन लाया जा सके।

सफाई की बात हो या प्रकाश की या फिर उद्यान विभाग संबंधित कोई विषय हो समस्त गाजियाबाद पार्षदों का गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों को विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके लिए निगम अधिकारी पार्षदों का साधुवाद भी प्रकट कर रहे हैं।
Previous Post Next Post