रिपोर्ट :- गजेंद्र सिंह

नई दिल्ली :- मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम की जो भविष्यवाणी की है, उसके मुताबिक कुछ राज्य के कई इलाके भयानक लू की चपेट में आने वाले हैं तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश और हल्की बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई गई हैं। सबसे सख्त चेतावनी गुजरात के लिए जारी की गई है, जहां 5 दिनों तक लू की स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई हैं। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को लेकर भी मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने कहा हैं कि पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आई हैं और इसके साथ ही उसने आगे की भी संभावनाएं जाहिर की हैं।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा है कि देश के कुछ राज्यों में अगले रविवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी। लेकिन, साथ ही दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में अगले 4 दिनों में थोड़ी बहुत बारिश होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 23 और 24 मार्च को कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश-बर्फबारी के साथ गरज, बिजली चमकने की स्थिति पैदा होने की काफी संभावना हैं। वहीं उत्तराखंड में भी 24 मार्च को मौसम के ऐसे ही हालात बन सकते हैं।
Previous Post Next Post