रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद गाजियाबाद में पहली बार मीडिया से रूबरू हुए नरेंद्र कश्यप ने दावा किया कि वे जल्द ही 100 दिन का रोड मैप तैयार करके उस पर कार्य शुरु करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें पिछड़ा वर्ग और दिव्याग वर्ग की जिम्मेदारी दी है और उनकी प्राथमिकता पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की स्कॉलरशिप में आने वाली अड़चनों को दूर करना होगा। 

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिले में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता। हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शत प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो। साथ ही गरीब बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये।
Previous Post Next Post