रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- लोगों ने ली बड़ी राहत की सांस। सतर्कता डोज़ के प्रारंभ होने के साथ ही लोगों ने इसे जल्द से जल्द लगवाने में दिखाई रुचि और रविवार के दिन भी टीका लगवाने पहुंचे लोग। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि आज 20 लोगों को ये टीके लगाए गए, ऐसे लोग जिन्हें कोविड-19 की दूसरी डोज की वैक्सीन लग चुकी है और जिन्हें 9 महीने पूरे हो चुके हैं। 

उनके लिए आज से सतर्कता डोज का लगाना शुरू कर दिया गया है यदि उनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है तो। डॉ अग्रवाल ने बताया कि जिन्होंने पहले कोवीशिल्ड का टीका लगवाया है उन्हें कोवीशिल्ड का ही बूस्टर डोज या सतर्कता डोज लगाई जाएगी  वहीं दूसरी ओर जिन्होंने कोवैक्सीन का पहला एवं दूसरा टीका लिया है उन्हें कोवैक्सीन की ही सतर्कता डोज लगाई जाएगी इसे मिक्स करने का कोई प्रावधान उपलब्ध नहीं है।
Previous Post Next Post