सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- साहिबाबाद इलाके में 3 लाख लूट के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पीड़ित व्यक्ति से जानकारी ली।
पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा, पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग को धता बताते हुए बदमाशों ने गाजियाबाद में मंगलवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार 2 बदमाश एक दंपति से 3 लाख रुपए लूटकर ले गए। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में काम्बिंग शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वारदात में हथियार का प्रयोग नहीं किया। एसएसपी ने पुलिस को बदमाशों की धरपकड़ का निर्देश दिया है।
बैंक से रेकी कर रहे थे बदमाश
यह वारदात मंगलवार सुबह करीब सवा 11 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र में लाजपत नगर स्थित शनि चौक के पास हुई है। एक दंपति पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख रुपए निकालकर घर पहुंचा था। वह अभी घर के गेट पर ही खड़े थे। इतने में स्कूटी सवार 2 बदमाश आए और हाथ से थैला झपट कर फरार हो गए। इस थैले में 3 लाख रुपए रखे थे। दंपति ने शोर मचाया, तब तक बदमाश भाग चुके थे। एसएसपी मुनिराज जी. समेत एएसपी, सीओ और थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पीड़ित दंपति से जानकारी जुटाई। एसएसपी ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का निर्देश पुलिस को दिया है। माना जा रहा है कि बदमाश बैंक से ही दंपति के पीछे लगे हुए थे।