सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज हैदराबाद ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में हार्ट हिटर इलेविन को चार विकेट से हराया। टीम ने 11 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टॉस जीतकर गिरिराज हैदराबाद ने हार्ट हिटर इलेविन को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। हार्ट हिटर इलेविन 20 में 126 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से सचिन ने सबसे अधिक 47 रन बनाए।
विशाल पांचाल ने 18 रन व सोनू भाटी ने 16 रन का योगदान दिया। सिद्धार्थ व तरूण अग्रवाल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राहुल को दो विकेट मिले। गिरिराज हैदराबाद ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 128 रन बनाए और मैच में चार विकेट से जीत प्राप्त कर ली। सौरभ ने 22 रन, सौरभ महापात्र ने 21 रन, मोहित बिष्ट ने 20 रन व मनीष गौसाई ने नाबाद 18 रन बनाए। अमित भंडारी ने तीन व नितिश मेहता ने दो विकेट लिए। सिद्धार्थ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।