सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग द्वारा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं से प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि तपेन्दू एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्ष शालिनी सिंह, विशिष्ट अतिथि  नीलम भारद्वाज ने किया। 

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नियमित होते रहने चाहिए। इससे बच्चों का उत्साह बढता है व उनके अंदर और अच्छा करके दिखाने का जोश पैदा होता है। साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढता है, जो जीवन में उन्हें सफलता दिलाता है। दीक्षांत समारोह के साथ ओरियंटेशन डे का आयोजन भी हुआ जिसमें स्कूल में प्रवेश लेने वाले नए छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुषमा नेगी ने सभी का स्वागत किया।
Previous Post Next Post