रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच वीरवार को दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात हो गई। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में राकेश मार्ग पर स्कूटी सवार 2 बदमाशों में ज्वेलरी शॉप लूटने के दौरान सर्राफा व्यापारी विकास वर्मा को पेट में गोली मार दी। घायल व्यापारी को यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दोनों बदमाश मुंह पर मास्क और सिर पर हेलमेट पहने हुए थे। उन्होंने जैसे ही ज्वेलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया तो व्यापारी विकास वर्मा के पिता ने बदमाशों का हथियार पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने गोली चला दी, जो विकास के पेट में जा घुसी। वारदात के बाद बदमाश बिना लूट किए ही फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारी घटनास्थल की तरफ दौड़े और घायल विकास वर्मा को तत्काल यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसपी सिटी इन निपुण अग्रवाल कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर हैं। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर आ गए हैं और उनमें वारदात को लेकर बेहद आक्रोश है।
बता दें, गाजियाबाद में क्राइम लगातार बेकाबू है। जिसे लेकर एसएसपी पवन कुमार पहले ही सस्पेंड हो चुके हैं। गाजियाबाद की कानून व्यवस्था संभालने के लिए शासन ने सीनियर आईपीएस मुनिराज जी. को गाजियाबाद भेजा है लेकिन उनके सामने भी लगातार वारदात हो रही है।