रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- म्युनिसिपल कमिश्नर के कड़े निर्देश पर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है साथ ही गुणवत्ता में कमी मिलने पर तत्काल काम रुकवाने की कार्यवाही निर्माण विभाग के अवर अभियंता तथा अधिशासी अभियंता कर रहे हैं।

मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा बताया गया कि सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रतिदिन की रिपोर्ट सबमिट करते हैं हिंडन विहार इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे निर्माण कार्य को गुणवत्ता सही न होने पर तत्काल रुकवाया गया साथ ही बुलडोजर को बुलाकर गलत सामग्री इस्तेमाल होने पर निर्माण को  तोड़ा भी गया, नाली के निर्माण कार्य में पीली ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा था जिसकी शिकायत प्राप्त हुई तथा तत्काल कार्यवाही कराई गई, ठेकेदार प्रतीक कंस्ट्रक्शन द्वारा पुण: हिंडन विहार इंडस्ट्रियल एरिया में नाली का कार्य शुरू करने के लिए कहा गया साथ ही सही गुणवत्ता का माल ना लगाने पर कड़ी कार्यवाही के लिए चेतावनी दी गई।

नगर आयुक्त महेंद्र तंवर द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता संबंधित लापरवाही ठेकेदार की मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही समस्त निर्माण विभाग की टीम को मौके पर जांच करने के आदेश भी दिए गए ताकि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो।

हिंडन विहार इंडस्ट्रियल एरिया में मौके पर अवर अभियंता निर्माण नागेंद्र शर्मा सहायक अभियंता निर्माण देवी सिंह व अन्य टीम उपस्थित रही।
Previous Post Next Post