रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के दिशा निर्देशन में रामानंद इस्टीट्यूट में सफाई अभियान व कूड़ा निस्तारण संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत नगर निगम सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत कुमार व अर्जुन सिंह ने सफाई संबंधी तथा पर्यावरण बचाओ आदि विषयों में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अभियान द्वारा शिक्षकों व छात्रों को अवगत कराया गया।
रामानंद संस्थान के चेयरमैन श्री महंत रविंद्रपुरी तथा संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशभर में स्वच्छता अभियान को लागू किए जाने से जनमानस में जागरूकता आई है। देश को निरोग व कोरो ना मुक्त रखने में पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ स्वच्छता और सफाई को अपनाकर देश के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना होगा।
महंत रविंद्र पुरी महाराज ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को लागू करने पर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने निगम को स्वच्छता अभियान में संस्थान की ओर से हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया। स्वच्छता अभियान में निगम लिपिक निशांत बेनीवाल, सचिन परवल, सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर मयंक गुप्ता, आरके शर्मा, मनोज उनियाल, कुसुम लता, शिल्पा गिरी, बबीता गुप्ता आदि सहित निगम कर्मचारी तथा शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।