सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- वीके क्रिकेट क्लब ने जीपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। वीके क्रिकेट क्लब ने एकतरफा फाइनल में फेयर क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से रौंद दिया। फाइनल शुक्रवार को गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। टॉस हारने के बाद फेयर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। अरूणेश ने 34 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। वे रन आउट हुए और उन्होंने नौ चौके लगाए।
थॉमस ने 35 गेंद पर 48 रन बनाए और दो चौके व तीन छक्के लगाए। शशांक ने 20 रन का योगदान दिया। रजनीश ने दो विकेट लिए। वी के क्रिकेट क्लब ने 17.3 ओवर में ही दो विकेट पर 164 रन बनाकर मैच जीतने के साथ ही टूर्नामेंट भी जीत लिया। पुष्पदीप शर्मा ने 53 गेंद पर 10 चौकों व पांच छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली। सुमित राणा ने 29 रन बनाए जबकि धीरज त्यागी 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुष्पदीप शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए दिया गया।