रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- जीडीए की सरल समन योजना के तहत रिहायशी, औद्योगिक एवं व्यापारिक इमारतों को नियमित करने को लेकर इण्डस्ट्रीज एण्ड ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भेजा है। उद्यमियों ने अपने ज्ञापन में कहा कि योजना में कुछ कठिनाईयां होने के कारण योजना में पास नहीं हो पाए थे। 

यह योजना आमजन के लिए उम्मीद की एक किरण बन कर आई थी जिससे सभी इमारतों के नक्शे नियमित होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन उद्यमियों ने पूर्व में ही बड़ी संख्या में इमारतों के नक्शे जमा करा रखे हैं जो अधिकारियों की लापरवाही से रुके हुए हैं। ज्ञापन में उद्यमियों ने मांग की है कि उन भवनों को तत्काल प्रभाव से नियमित किया जाए। जो लोग अपने भवन का नक्शा जमा नहीं करा पाएं हैं उन्हें भी एक मौका मिलना चाहिए। 

ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार आहूजा, डीके बंसल, वंदना त्यागी, आलोक सिंघल, अवश्नी सेठ, अरविंद अरोड़ा, शिवकुमार तिवारी, अनिल अरोड़ा आदि शामिल रहे।
Previous Post Next Post