रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- पीएम स्व निधि के अंतर्गत ठेली पटरी वालों को ₹10000 की ऋण  राशि उपलब्ध कराने हेतु नगर आयुक्त/ पीडी डूडा महेंद्र सिंह तवर के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयं पीडी डूडा महेंद्र सिंह तवर द्वारा एसबीआई बैंक के कार्यालय में पीएनबी बैंक इंडियन बैंक एसबीआई बैंक तथा अन्य संबंधित बैंकों के साथ विस्तृत चर्चा कर बैठक की।

बैठक में अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित बैंक को कड़े निर्देश दिए गए कि वह लाभार्थियों को शीघ्र ऋण का वितरण करें ताकि उनको अपने रोजगार को बढ़ाने में सहयोग प्राप्त हो सके पीएम स्व निधि के अंतर्गत  31852 आवेदन प्राप्त हुए,आवेदकों की एप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट हो चुकी है, 27284 आवेदकों का लोन स्वीकृत हो चुका है तथा 24166 लोगों को ऋण वितरण किया जा चुका है इसके अलावा बचे हुए लाभार्थियों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने की कार्यवाही को तेजी से करने के निर्देश दिए गएl

पीडी डूडा महेंद्र सिंह तवर द्वारा विभागीय टीम को भी निर्देश देते हुए शहर के ठेली पटरी वालों को सहयोग कर डिजिटल ट्रेनिंग देने हेतु कहा गया ताकि महीने में 200 ऑनलाइन ट्रांजैक्शन स्ट्रीट वेंडर्स कर सकेंl 

गाजियाबाद नगर निगम के डूडा विभाग द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य से संतुष्ट व प्रसन्न होकर लाभार्थी स्वेच्छा से ऑनलाइन प्रक्रिया को समझ रहे हैं तथा लोन की धनराशि पाने पर अपने रोजगार को आगे बढ़ा रहे हैं इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ उठाने हेतु लगातार प्रयासरत बने हुए हैंl
Previous Post Next Post