रिपोर्ट :- नासिर खान

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चुनाव से पहले किए वादे को अमली जामा पहनाने में जुट गई। दरअसल, सीएम योगी ने प्रेजेंटेशन के दौरान अधिकारियों को निर्देश हैं कि बुजुर्ग संतों, पुरोहितों और पुजारियों के लिए यूपी पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए। वहीं संस्कृत छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ साधु-संतों और पुजारियों को मानदेय देने की घोषणा की है। यूपी पुरोहित कल्याण बोर्ड जल्द ही इस पर कार्य करेगा।

सीएम ने कहा एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली विकसित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की तर्ज पर हर जिले का भी स्थापना दिवस मनाया जाए। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक शहर और गांव में एकता और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ किया जा सके।सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑनलाइन एकीकृत मंदिर सूचना प्रणाली को विकसित किया जाए। प्रदेश के सभी जिलों में पर्यटन और संस्कृति परिषद के गठन के भी निर्देश दिए है।
Previous Post Next Post