सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 17 अप्रैल से 8 मई तक बॉडी केयर कप आठवां संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूनामेंट आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है। कि टूनामेंट का उद्घाटन रविवार को सुबह 9 बजे प्रवीन त्यागी सीएमडी वीवीआईपी ग्रुप द्वारा किया जाएगा। टूनामेंट में दिल्ली एनसीआर से श्रेष्ठ बारह टीम, प्लेयर्स एकेडमी, एमिगोज क्लब, सोनेट क्लब, एलबी शास्त्री टेलीफंकन क्लब, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी, स्लेज हैमर, वीवीआईपी क्रिकेट इंस्टीट्यूट, टीएनएम एकेडमी, नोएडा वंडर्स, पायनियर एकेडमी, वाईडीआर एके डमी आदि को प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि यह टूनामेंट यूपीसीए से पंजीकृत है तथा लोग कम नॉक आउट आधार पर आईसीसी के नियमानुसार खेला जाएगा। टूनामेंट में अंपायरिंग उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नामित अम्पायरों द्वारा की जाएगी। सभी मैच 40-40 ओवर के होंगे और सुबह 7:30 बजे सभी टीमें रिपोर्ट करेंगी इन 12 टीमों को चार पूल में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक टीम दो-दो लीग मैच खेलेगी तथा प्रत्येक पुल की टॉप टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी, उसके बाद नॉकआउट आधार पर मैच आयोजित किए जाएंगे। सभी मैचों का यूट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इस टूनामेंट का फाइनल मैच सफेद गेंद व रंगीन ड्रेस में खेला जाएगा, विजेता व उपविजेता टीमों को बॉडी केयर कप के साथ सभी खिलाड़ियों को आकर्षक, व्यक्तित्व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ बल्लेबाज गेंदबाज व ऑलराउंडर, मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा और टूनामेंट के प्रत्येक मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज तथा शतक बनाने वाले बल्लेबाज को भी आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।
Previous Post Next Post