सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल में गुरूवार को सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर का 400 वां प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। स्कूल द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें निबंध के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने गुरू तेगबहादुर के जीवन के बारे में बताया।
धर्म की रक्षा के लिए  उनके द्वारा दिए गए बलिदान पर भी बच्चों ने प्रकाश डाला। स्कूल के सभी बच्चों ने एक ओंकार मूल मंत्र का जप भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर व डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के पिता हैं। उन्होंने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
उनके पूरे परिवार ने धर्म व मानवता की रक्षा के लिए जो कुर्बानी दी, उसकी दूसरी मिसाल नहीं मिलती है। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही मानवता का कल्याण किया जा सकता है।
Previous Post Next Post