सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में यूनिवर्सल राइडर्स इलेविन व गिरिराज राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में यूनिवर्सल राइडर्स इलेविन छह विकेट से विजयी रहा। 153 रन के लक्ष्य को टीम ने चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर गिरिराज राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाए।
अमित भंडारी ने 30 रन, अक्षय ने 29 रन, सचिन ने 28 रन व राहुल पंत ने 19 रन की पारी खेली। इसरार चौधरी ने दो विकेट लिए। यूनिवर्सल राइडर्स इलेविन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 12ण्3 ओवर में चार विकेट पर 156 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। सरफराज ने 29 गेंद पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से सबसे अधिक 64 रन बनाए। आरिफ सैफी ने 31, नावेद हुसैन ने 26 रन व विशाल ने 22 का योगदान दिया। सरफराज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।