रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- कोविड से अपने व अन्यों के बचाव के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत ज़रूरी है, जागरूक बनें व वैक्सीन लगवायें। यह बात यहाँ गुरुद्वारा जी ब्लॉक कविनगर में आयोजित निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प में मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन( अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय-भारत सरकार) के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बूस्टर डोज़ लगवाने के बाद कही। 

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार इस विषय में प्रशासन के सहयोग से निःशुल्क वैक्सीन लोगों को लगवा रही है। पुनः कोविड की बढ़ती संख्या से लोगों में जागरूकता बढ़ी है। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष रविन्दर सिंह जौली ने बताया कि कैम्प में 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को व 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को प्रीकाशन डोज़ निःशुल्क लगाई जा रही है। आज सुबह से ही गुरुद्वारे में लोगों द्वारा पंजीकरण कराया जा रहा है, कैम्प सांय चार बजे तक चलेगा, वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 250 से ऊपर तक जा सकती है।
Previous Post Next Post