रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित के के शर्मा द्वारा उनके सेक्टर 2 राजेंद्र नगर स्थित 6/12 आवास के समीप मन्दिर वाटिका में एक दिन पूर्व से चल रही अखंड रामायण पाठ रामनवमी पर संपन्न होने के उपरांत रामनवमी की बधाई एवं शुभ कामनाओं के साथ विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के के शर्मा के द्वारा बताया गया कि इस महा भंडारे का आयोजन पिछले 32 वर्षों से ऐसे ही आयोजित करते हुए प्रसाद वितरण का कार्य माता रानी एवं श्रीराम के आशीर्वाद से सम्पन्न किया जा रहा है।जिसमें व्यापार मंडल की समस्त टीम और माता भक्तों , राम भक्तों व आमजनों को सप्रेम प्रसाद वितरित करके धर्म लाभ प्राप्त किया जाता है। जनसेवा के कार्य में सहयोग की भूमिका के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,पूर्व महापौर आशु वर्मा, पुष्पेन्द्र रावत, सुनील यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके अलावा शहर के काफ़ी गणमान्यों ने सेवा करके लाभ कमाया।
 
भंडारे के दौरान लोगों को प्रसाद वितरण करने में सहयोग प्रदान करने के लिए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राकेश शर्मा,अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शर्मा, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी प्रदेश मंत्री यशपाल भाटी, पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय व परमानंद सिंघल,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल व महामंत्री पंकज त्यागी, सचिव विशाल जैन, साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी,तरुनिमा श्रीवास्तव, उमा शंकर, समीर शर्मा, अनिल जुल्का, नरेश चौहान, नोएडा अध्यक्ष विक्रम धनकड़, सुखराम नागर, धीरज चौधरी आदि जन उपस्थित रहे। महा भंडारे के दौरान 4000 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Previous Post Next Post