रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- शहर की शान व प्रख्यात मंच संचालिका नीता भार्गव  द्वारा प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। नीता भार्गव ने अपने आगामी कार्यक्रम "हॉट सिटी गोट टैलेंट 2022" की विस्तृत जानकारी दी। आयोजनकर्ता नीता भार्गव ने बताया है कि 15 मई को देश के कोने कोने से हर प्रकार का हुनर देखने को मिलेगा जिसमें नृत्य,गायन व फैशन शो किया जा रहा है यह कार्यक्रम 15 मई को कविनगर स्थित लायंस एनैकसी हॉल ई-ब्लॉक मे अल्टीमेट डॉस अकादमी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना के साथ होगा व कार्यक्रम मे आ रहे मुख्य अतिथियों मे कप्तान विकास गुप्ता (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), मेयर आशा शर्मा, विकास बंसल (महानगर अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल) जैसी हस्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यकर्म आगे बढ़ाया जायगा।
प्रैस वार्ता मे मुख्य रूप से उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी विकास बंसल ने आयोजनकर्ता नीता भार्गव को बधाई दीं और कहा कि जिस प्रकार गाजियाबाद शहर मे नीता पिछले 25 वर्षो से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है और बच्चों को नया मंच प्रदान कर रही है वो काबिल-ए-तारीफ है प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम और भी भव्य होने जा रहा है सभी प्रतिभागियों को मेरी तरफ से उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे चिराग चौधरी व पारुल भार्गव (जयपुर से) भी कार्यकर्म को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे है।

प्रेस वार्ता मे रोहित राजपूत (प्रबंधक गार्गा क्रिएशन) विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम मे चार चाँद लगाने गाजियाबाद शहर की जानी मानी हस्तियां बाल किशन "बल्लू भैया" (ज़िला अध्यक्ष : राष्ट्रीय व्यापार मंडल),वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव, राकेश शर्मा (राष्ट्रीय व्यापार मंडल), रूद्र प्रताप(राष्ट्रीय व्यापार मंडल), आशु पंडित (ज़िला अध्यक्ष : राष्ट्रीय व्यापार मंडल), गौरव गर्ग(राष्ट्रीय व्यापार मंडल), संजीव गुप्ता (समरकूल प्राइवेट लिमिटेड), आदि लोग आ रहे है।
Previous Post Next Post