रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- एसपी ग्रामीण टीम व लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा बंथला नहर बंद फाटक की तरफ जाने वाले रोड पर पुलिस एवं पैट्रोल पम्प लुटेरे में हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त नंदू उर्फ रंजीत पुत्र देबीसिह निबासी राजीव गार्डन लोनी गाजियाबाद को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया है तथा एक बदमाश फरार होने में सफल रहा जिस के बारे में जानकारी की गई तो उस का नाम संजय उर्फ काला है। गिरफ्तार अभियुक्त के अन्य साथी  पूर्व में जेल भेजे जा चुके है जिनसे पेट्रोल पंप लूट की धनराशि बरामद कि गई थी।

पूछताछ का बिबरण
गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत उर्फ नंदू ने बताया कि दिनांक 28/03/2022 मैंने अपने अन्य 02 साथियों मुकेश और सुंदर पूर्व मे जेल जा चुके है तीनों ने मिलकर हथियारों के दम पर अरिहंत पेट्रोल पंप से पंप कर्मियों द्वारा ले जा रहे कैश को गोविंदपुरम रोड से दिनदहाड़े फायरिंग कर हथियारों के दम पर लूटा था जिसमे 22 लाख रु मिले थे कैश लाने व ले जाने की सूचना अरिहंत पेट्रोल पंप पर काम कर रहे आसिफ द्वारा हम को दी गई थी और बताया था कि उसने बताया था कि सोमवार के दिन लूट करना क्योंकि कई दिन का कैश इकट्ठा होता है। आज मैं और संजय उर्फ काला लूट करने की फिराक में घूम रहे थे की आप ने पकड़ लिया 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च 2022 को अरिहंत पेट्रोल पंप मसूरी से एचडीएफसी बैंक गोविंदपुरम मैं जमा करने हेतु ले जा रहे कैश को दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग कर लूट करने वाला अभियुक्त  बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त पर  दिल्ली/गाजियाबाद व अन्य जनपदों में करीब  01 दर्जन से अधिक लूट/चोरी हत्या का प्रयास आदि के  अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है

बरामदगी का विवरण
1-एक तमंचा .315 बोर मय जिंदा ब खोखा कारतूस
3-एक मोटरसाइकिल चोरी की 

आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.स.  0022/16 धारा- 394/34 आईपीसी थाना करावल नगर दिल्ली 
2. मु.अ.स.  0044/16 धारा- 394/34 आईपीसी थाना करावल नगर दिल्ली 
3. मु.अ.स.  0023/16 धारा- 394/34 आईपीसी थाना करावल नगर दिल्ली 
4. मु.अ.स.  0037/16 धारा- 394/34 आईपीसी थाना करावल नगर दिल्ली 
6. मु.अ.स.  11290/15 धारा- 379/411/34 आईपीसी थाना ई पुलिस स्टेशन  दिल्ली 
7. मु.अ.स.  0198/22 धारा- 
394/120 बी आईपीसी थाना मसूरी गाज़ियाबाद
 
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. एसपी ग्रामीण टीम 
2.थाना लोनी बॉर्डर टीम
Previous Post Next Post