रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा सुभाष गुप्ता अध्यक्ष के मार्गदर्शन में 25 मई को सुबह 8 बजे, स्थान नगर निगम बालिका इण्टर कॉलिज, सिहानी गाजियाबाद में 3 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का प्रथम दिवसीय आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. संगीता गोयल (सी.एम.एस. महिला चिकित्सालय, एमएमजी अस्तपताल गाजियाबाद) के कर कमलों द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दीपाली गुप्ता (पीपीएस कोर्डिनेटर टी.बी. डिपार्टमेन्ट, एमएमजी अस्पताल) एवं सत्यवीर कौर (प्रधानाचार्या) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश जैन (सीएमडी जैन शिकन्जी) द्वारा की गई। उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय में आयोजित होने वाले बाल संस्कार शिविर के 175 बच्चों को उत्तम संस्कार की शिक्षा देते हुए उनको उज्जवल भविष्य के पथ पर चलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजिका विभा त्यागी ने सभी उपस्थित अतिथियों का अभार प्रकट किया। कार्यक्रम संरक्षक प्रशांत सराईया ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संस्कारवान होने का सूत्र प्रदान करने की शिक्षा दी।
आज प्रथम दिन सभी 175 विद्यार्थियों को सीमा गोयल द्वारा योग शिक्षा प्रदान की गई, तत्पश्चात सुरभि शुक्ला द्वारा फैब्रिक पेन्टिंग का कार्य करना सिखाया गया, सीमा चौधरी द्वारा पाक कला का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पूजा गुलेरिया द्वारा बाल संस्कार की पाठशाला आयोजित की गई। आज प्रथम दिन राजनगर एक्सटेंशन शाखा के माध्यम से सभी 175 विद्यार्थियों को सैनेटरी पैड अतिथियों के द्वारा बांटे गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दर्शन अग्रवाल, अनुराग त्यागी, सौरभ त्यागी, रश्मि एवं कॉलेज स्टाफ आदि का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। मंच संचालन अनुराग अग्रवाल द्वारा किया गया।
Previous Post Next Post