रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- एमएमएच डिग्री कालेज के विद्यार्थियों द्वारा विधिक सहायता एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प का आयोजन 29 मई को विजयनगर प्रताप विहार में स्थित ऑनब्राइट शिक्षा फ़ाउंडेशन में किया। जिसमें मुख्य अतिथि  के रूप में विजयनगर थाने के कोतवाल योगेन्द्र मलिक व स्थानीय पार्षद ऑनब्राइट शिक्षा फ़ाउंडेशन की प्रधानाचार्या चित्रा शर्मा  चेयरमेन फ़ीरोज़ खान , प्रबंधक और सामाजिक कार्यकर्ता रिज़वान मलिक  आदि लोग उपस्थित थे। 

इस आयोजन में प्रथम सूचना रिपोर्ट, शिक्षा का अधिकार अधिनियम , बाल श्रम , मौलिक अधिकार,  दहेज प्रथा, जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 , बाल विवाह, पोस्को  ऐक्ट, जनहित याचिका, राज्य के नीति के निदेशक तत्व आदि जैसे अनेक विषयों पर लोगों को विधि के छात्र छात्राओं द्वारा जागरूक किया गया। और साथ साथ एक विधिक शिक्षापद नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया जिसका विषय था वूमेन राइट्स। 

इस अवसर पर आमिर खान , मोहम्मद रिज़वान , मोहसीन रजा, यूसुफ़ सैफ़ी, अर्पित दिवेदी , फ़ैज़ान अहमद खान, सुरेन्द्र कुमार , अमित राज , आएशा सिद्दीक़ी , अक्षय कुमार गोस्वामी , मोहम्मद शादान , हेमेन्द्र सिंह, सुबह सिंह , रॉबिन रज़ोरिया, नवेद खान , महबूब , रोहित खारी , मृदुल कुमार, नवीन गौतम आदि ने अपने विधि विचार प्रस्तुत किये। जिसको लोगो ने बखूबी समझा व अपने कर्तव्यों का पालन विधि के द्वारा करने की शपथ भी ली। और विधिक जागरूकता शिविर में जानकारी लेने वालों में लोगो की संख्या काफी अधिक थी।
Previous Post Next Post