रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को सेक्टर-23 स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्या व शिकायतें सुनीं। राज्यमंत्री की शपथ लेने के बाद नरेंद्र कश्यप अपने आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या व शिकायतों का निराकरण कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज संजय नगर स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में गाजियाबाद व दूर-दराज से आए लोगों की समस्या चाहिए।
शिकायतों को सुनने के बाद इनके निराकरण के लिए अधिकारियों को भेजा आज गाजियाबाद के अलावा मेरठ, हापुड़ से भी बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे। जनता दरबार में कई दिव्यांगजन भी अपनी समस्या लेकर पहुंचे, जिन्हें हल कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दे रखा है कि कोई भी फाइल 3 दिन से ज्यादा नहीं रूकनी चाहिए।