सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में रॉयल्स वारियर्स पुणे व गिरिराज मुम्बई इंडियन के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में रॉयल्स वारियर्स पुणे आठ विकेट से विजयी रहा। जीत के लिए मिले 153 रन के लक्ष्य को टीम ने दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर गिरिराज मुम्बई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी की व 152 रन बनाए।
अमल चौधरी ने 40 गेंद पर 11 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन व विनीत चौधरी ने 38 गेंद पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। अजय व विकास कश्यप नेे दो-दो विकेट लिए रॉयल्य वारियर्स पुणे ने 17 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। उज्जवल ने 55 गेंद पर छह चौकों व तीन छक्कों की नाबाद 76 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। धनंजय चंद ने 29 गेंद पर तीन चौकों व तीन छक्कों की नाबाद 52 रन बनाए।