रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- परशुराम जयंती के अवसर श्री दूधेश्वर महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद में सांसद जनरल वीके सिंह, जिलाधिकारी आर के सिंह ने भगवान दूधेश्वर का पूजन अभिषेक किया ब्रह्मलीन समाधी वाले सिद्ध गुरूमुर्तियो को मत्था टेका एवं दूधेश्वर मन्दिर में स्थापित भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन किया।
साथ ही श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय में प्रातः काल परशुराम जयंती के अवसर पर हवन यज्ञ हुआ एवं भगवान परशुराम का पूजन हुआ, इस अवसर पर भाजपा नेता मंयक गोयल ,महन्त विजय गिरि भी उपस्थित रहे , महाराज के शिष्य महन्त गिरिशानन्द गिरि ने वीके सिंह व जिलाधिकारी का सम्मान किया,