रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- जैन समाज के प्रवक्ता अजय जैन ने बताया कि जैन मिलन महिला द्वारा पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर कविनगर में धूमधाम से मंगलवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर जैन मिलन महिला संस्था द्वारा गन्ने के रस का वितरण किया गया। जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्था की वरिष्ठ सदस्य और संरक्षिका रेखा जैन,लता जैन, अर्चना जैन का इस कार्य में विशेष सहयोग रहा। जैन समाज में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान के कारण अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। 
 
इस अवसर पर अध्यक्ष स्नेह जैन ने बताया कि इस दिन जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ ने राजा श्रेयांस के यहां इक्षु रस( गन्ने के रस) का आहार लिया था, जिस दिन तीर्थंकर ऋषभदेव का आहार हुआ था, उस दिन वैशाख शुक्ला तृतीया थी। उस दिन राजा श्रेयांस के यहां भोजन, अक्षीण (कभी खत्म न होने वाला ) हो गया था। अतः आज भी लोग इसे अक्षय तृतीया कहते हैं।इस पावन अवसर पर जैन मिलन महिला संस्था प्रत्येक वर्ष गन्ने के रस का वितरण करती है।इस अवसर पर मंत्री शशि जैन, कोषाध्यक्ष पूनम जैन के साथ साथ नीरू,तृप्ति, रचना राजबाला एवं सुषमा आदि सदस्याओं की उपस्थिति रही।
Previous Post Next Post