सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- मेरठ राड स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। रैली कॉलेज व आसपास के क्षेत्रों में गई और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार शशि खन्ना व कार्यक्रम संयोजक गीतांजलि खुराना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में छात्राओं ने पोस्टर भी ले रखे थे जिन पर दुर्घटना से देर भली, हैलमेट लगाएं जीवन बचाएं आदि संदेश लिखे हुए थे। 

छात्राओं ने दुपहिया वाहन चालकों को हैलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही पद यात्रा करने वालों से सड़क के बजाय फुटपाथ पर चलने की  अपील की गई। कार्यक्रम प्रभारी पल्लवी शर्मा, अंजू सिंह, हिमानी त्यागी, शिवानी चौधरी, शिखा तिवारी, डॉ अंशु बत्रा, नेहा माहेश्वरी, रोहित माहेश्वरी, अलका चौधरी, डॉ आंचल आदि ने रैली में योगदान दिया।
Previous Post Next Post