सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- जैन महिला समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कविनगर में कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन आगम मर्मज्ञ पंडित जितेन्द्र जैन, जीतू भैया के निर्देशन में हुआ जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष रेखा गोयल जैन व मंत्री प्रणति रिचा जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व का जैन समुदाय में बहुत महत्व है क्योंकि आज ही के दिन आदिनाथ भगवान का प्रथम आहार राजा श्रेयांश द्वारा हुआ था। 

इसी के चलते मंगलवार को अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में मंदिर में कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में शारदा जैन व उनके परिवार ने भगवान पार्श्वनाथ की वेदी पर चांदी के चौसठ भव्य चंवर स्थापित किए। पंडित जितेंद्र जैन के आहवान पर भक्तामर पाठ के लिये चांदी के 48 दीपक व तश्तरी के लिए सभी ने अपने व परिवार के दीपक लिखवाकर उन्हें पूर्ण कर दिया। प्रदीप जैन सन्मति, प्रदीप जैन, दीपक जैन, विवेक जैन आदि भी मौजूद रहे।
Previous Post Next Post