रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री बालाजी सेवा समिति नसरत पुरा गाजियाबाद द्वारा आयोजित एक शाम बाबा श्याम खाटू वाले के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन रामलीला मैदान घंटाघर में किया गया जिसमें मुख्य आकर्षण बाबा का सुंदर दरबार एवं खाटू का तोरण द्वार जिसमें बाबा श्याम विराजमान थे अपने नीले घोड़े के साथ साथ ही सालासर बालाजी गणेश जी महाराज शिव परिवार सहित बाबा श्याम दरबार में विराजमान थे बाबा की मनमोहक छवि देखते ही भक्त भावविभोर हो गए बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कुशल कारीगरों के द्वारा विशेष फूलों से बाबा को सजाया गया। 

बाबा का गुणगान के लिए दिल्ली से सुनील जैन श्री धाम वृंदावन से पारस लाडला गाजियाबाद से प्रशांत सूर्यवंशी दिल्ली से भावना स्वरांजलि ने अपने भजनों के द्वारा बाबा को रिझाया श्याम बाबा के कीर्तन में बाबा की मोर छड़ी एवं कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे आदि विभिन्न भजनों से कलाकारों ने बाबा को रिझाया बाबा को छप्पन भोग के विभिन्न प्रकारों के व्यंजनों के द्वारा भोग लगाया गया और भक्तों को वितरण किया गया इसी क्रम में कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गणों का बाबा लाल दयाल मंदिर के महंत महेश चंद्र वशिष्ट के द्वारा माला पटका स्मृति चिन्ह एवं प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं शहर विधायक अतुल गर्ग भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल विवेक जी हिंदी हिंदू युवा वाहिनी गौरव चोपड़ा भाजपा युवा नेता मनोज यादव महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा  साथ ही समिति के सदस्यों मेंगौरव शर्मा, सुभाष चंद बजरंगी, शरद शर्मा, दीपक अरोरा, अर्जुन नागर, राकेश कोरी, मनोज यादव, यशवनी वोहरा, उमंग गुप्ता, हेमंत तंवर, आदित्य कपूर, अक्षय, अनुज गोयल, मन्नू भारती, नितिन, ओमशिव, रिंकू, दीपांशु, वरुण, शशांक, विपुल, विजय, विशाल, विवेक अग्रवाल, सौरभ, ऋषभ, दीपक सक्सेना, अरनव आदि उपस्थित रहे
Previous Post Next Post