◼️दुकानों के बाहर तक फैले सामान से ठोकर खाकर गिरे गौरव बंसल

◼️पीड़ित ने की प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- गुलमोहर एन्क्लेव भी अतिक्रमण के जाल से अछूता नहीं रहा है। सोसायटी के एसपी सेकंड टावर के नीचे दुकान करने वाले कुछ दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकान का सामान बाहर तक फैला रखा है। जिससे अचानक ठोकर खाकर सोयायटी निवासी गौरव बंसल गिर कर चोटिल हो गए। गौरव का आरोप है कि अतिक्रमण हटाने के लिए कहने पर अतिक्रमणकारियों ने उनके साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अतिक्रमण से छुटकारा दिलवाने व आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए गौरव ने डीएम, एसएसपी व जीडीए के उपाध्यक्ष से शिकायत की है।
        
गुलमोहर एन्क्लेव के एसपी सेकंड- 201 निवासी गौरव बंसल ने बताया कि टावर के नीचे स्थित ब्रह्मदेव शक्ति स्टोर के मालिक ने दुकान के बाहर तक सामान फैला रखा है। दुकानदार ने बड़ा फ्रीज, चिप्स की रैक आदि सामान काफी बाहर तक फैला रखा है। दुकान का सामान जितना शटर के अंदर मौजूद है उससे अधिक दुकानदार ने सड़क पर फैला रखा है। इसके अलावा सोसायटी में सब्जी विक्रेता रवि ने भी दुकान के बाहर तक सामान फैलाकर अतिक्रमण कर रखा है। गौरव ने बताया कि टावर के नीचे स्थित शिव डेयरी के संचालक ने तो दुकान के बाहर तक टीन शेड लगाकर एक चौड़ा तख़त और कुर्सियां डाल रखी है। गौरव का आरोप है कि इन्हीं कुर्सियों पर डेरी संचालक के पास असामाजिक तत्व आकर बैठते हैं जिनके कारण सोसायटी की महिलाओं का निकलना भी दूभर हो जाता है। गौरव गुरुवार की शाम को किसी काम से घर से बाहर निकल थे लेकिन नीचे फैले दुकानों के अतिक्रमण से उलझ कर ज़मीन पर गिर पड़े और चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा। इस मामले में कार्यवाही के लिए गौरव ने गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी व विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Previous Post Next Post