सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- यूनिवर्सल राइडर्स ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में गिरिराज अहमदाबाद पर आसान जीत दर्ज की। टीम को मैच में 95 रन से जीत मिली। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में यूनिवर्सल राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बना डाला। कवित मोरल ने सबसे अधिक 65 रन बनाए।
नावेद हसन ने भी 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सतवीर गुर्जर ने 30 रन का योगदान दिया। अमित ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरिराज अहमदाबाद की टीम 13.4 ओवर में ही 109 रन पर सिमट गई। रंधीर ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। शुभम ने 18 रन का योगदान दिया। हितेश कुमार व इसरार चौधरी ने तीन-तीन तथा कवित मोरल व सतवीर गुर्जर ने एक-एक विकेट लिया। कवित मोरल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।