रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश के घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट कर उनके तथा उनके पुत्र पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के मामले में आरोपी दंपत्ति फर्जी डॉक्टर भवानी विश्नोई की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रही उसकी पत्नी सुषमा बिश्नोई को आज न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायाधीश द्वारा उसे जमानत पर छोड़ा गया।
विदित हो 4 अगस्त को पत्रकार वेद प्रकाश के घर में घुसकर कर झोला छाप डॉक्टर भवानी विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई दो अन्य साथियों ने मारपीट कर गाली गलौज कर पत्रकार वेद प्रकाश और उस उनके पुत्र पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा करा दिया। न्यायालय के आदेश पर पत्रकार ने फर्जी दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर 10 मई को पुलिस द्वारा आरोपी फर्जी डॉक्टर भवानी शरण को गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बुधवार आज न्यायालय में पेश होने पर फरार चल रहे आरोपी की पत्नी सुषमा विश्नोई को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे जमानत पर छोड़ा गया। जबकि इस मुकदमे में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश पुलिस को जारी है।