रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार के कांग्रेसी नेता व समाजसेवी से ग्राम सज्जनपुर श्यामपुर हरिद्वार में एक स्टोन क्रेशर के रिपेयर के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी व ठगी का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित कांग्रेसी नेता द्वारा आरिफ पुर निवासी बिरला हाउस ऋषि पाल के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच की अपील की देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामला रायवाला पुलिस को जांच के आदेश दिए।                              

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीतपुर आशुतोष विहार कनखल निवासी कांग्रेसी नेता व समाजसेवी संसार सिंह के आरोपी ऋषि पाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी बिरला फार्म हाउस हरिपुर कला देहरादून से जान पहचान थी। ऋषि पाल द्वारा अपने श्यामपुर ग्राम सज्जनपुर स्थित स्टोन क्रेशर की रिपेयर हेतु 25 लाख रुपए संसार सिंह से बतौर उधार के एवज में मांग की तथा साथ ही 25% स्टोन क्रेशर में हिस्सेदारी की भी बात पक्की की गई। 

प्रार्थी और आरोपी की पुरानी जान पहचान होने के नाते विश्वास करते हुए संसार सिंह द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 21 को 10 लाख रुपए तथा 15 अक्टूबर 21 को 15 लाख रुपए ऋषि पाल को बतौर उधार कुछ महीनों हेतु दे दिए कुछ समय बाद उघार रकम की मांग करने पर ऋषि पाल द्वारा 2 लाख50 हजार का एक चेक संख्या 750 512 दिनांक 30. 12.22 को पंजाब एंड सिंद बैंक माजरा देहरादून का चेक दिया जो बैंक में दिखाने पर फर्जी निकला। बैंक ने जानकारी दी कि इस नाम और अकाउंट का हमारे यहां कोई खाता नहीं है।                   

उक्त धोखाधड़ी पर आरोपी ने प्रार्थी से और समय की मांग की। समय अवधि बीतने पर जब प्रार्थी और उसका पुत्र ऋषिपाल के घर रकम हेतु गए तो आरोपी ऋषि पाल द्वारा प्रार्थी व उसके पुत्र के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा पैसों के लिए आए तो आप लोगों को गायब कर करवा दूंगा। कांग्रेसी नेता द्वारा उक्त संपूर्ण प्रकरण और घटनाक्रम को देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक  द्वारा मामला रायवाला पुलिस को सौंपते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
Previous Post Next Post