रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- साइबर सैल व थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा 19 जून को सस्ता लोन देने का लालच देकर लोन एप डाउनलोड कराकर लोगो के फोटो एडिट कर अश्लील फोटो/वीडियो बनाकर बदनाम करने वाले साइबर गैंग के 4 अभियुक्त मोहाल, सुनील यादव, बलराम गंगवार व फुरकान को 5/6 की पुलिया इंदिरापुरम से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में 21 एफआईआर दर्ज है।
प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम दिक्षा शर्मा ने कहा कि अभियुक्त गणो ने पुछताछ में बताया कि अपने अन्य फरार साथीयों के साथ मिलकर रेन्ट एग्रीमेन्ट बनवाकर उसी रेन्ट एग्रीमेन्ट के आधार पर अपने व अपने साथीयों के आधार कार्ड मे अपना पता बदलवा लेते हैं आधार कार्ड के आधार पर ही फर्जी कम्पनीफर्म दिखाते हुए बैंक खाते खुलवा लेते है वह खाते हम अपने फरार साथीयो को देते है।
जो हमे करेन्ट खाता के एक लाख रुपये तथा सेविंग खाता के 50000 रुपये देते थे तथा फरार साथी जनता के लोगो को लोन ऐप डाउनलोड कराकर उनके कोनटेक्ट व मिडिया फाइल का एक्सिस अपने पास ले लेते हैं तथा लोन चुकाने के नाम पर लोगो के साथ गाली गलौज, पीड़ित लोगो की अश्लील फोटो तैयार करके उनको तथा उनके रिस्तेदारों को भेजकर एफआईआर लिखाने की धमकी देकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भय दिखा कर डरा धमका कर धन की उगाही करते है। इस तरह से हम सभी लोगो ठगी का धन्धा चलाते है।