रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- नगरी में अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने आम आदमी के साथ संतो पर भी आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है जिसमें बीती रात बदमाशों द्वारा जूना अखाड़े के कोठारी को बदमाशों द्वारा घात लगा कर हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अखाड़े के संत शोरगुल सुनकर पहुंचे तो बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के हमले में घायल कोठारी की हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जूना अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरी भैरव मंदिर की तरफ सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे किसी कार्य से गए। इसी दौरान वहां घात लगाए हुए बैठे हुए बदमाशों ने उनके ऊपर बेसबॉल बैट से उन पर हमला कर दिया। संत की चीख-पुकार सुनकर अन्य संत वहां पहुंचे। जब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। घायल संत को अस्पताल में लाया गया।जहां उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गुस्साए जूना अखाड़े के संतों ने देर रात शहर की कोतवाली में पहुंचकर घटना का विरोध प्रकट किया और पुलिस से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।