रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- यात्रा सीजन में चार धाम यात्रा के चलते ट्रैवल व्यवसाई परिवहन विभाग की मिलीभगत से अन्य राज्यों से प्राइवेट वाहनों का संचालन कर राज्य सरकार के राजस्व की चोरी कर मालामाल हो रहे हैं। चार धाम यात्रा सीजन के चलते हरियाणा, पंजाब व अन्य राज्यों से लगभग दो सो वाहनों का संचालन किया जा रहा है। इन वाहनों के संचालन से ट्रेवल व्यवसाय व परिवहन विभाग के कर्मचारियों की मदद द्वारा राज्य सरकार को लाखों की राजस्व हानि रोजाना हो रही है। ट्रैवल माफिया अधिकारियों और कर्मचारियों से ट्रैवल चेक पोस्टों पर सांठगांठ करके लाखों रुपए के वारे न्यारे कर रहे हैं। 

यात्रा सीजन की प्रमुख चैक पोस्टों पर ब्रह्मपुरी, ऋषिकेश, कोठार गेट, यमुना ब्रिज, विकास नगर भद्रकाली आदि प्रमुख चेकपोस्टों पर प्रवर्तन विभाग व आरटीओ विभाग के कर्मचारियों की मदद से प्राइवेट इनोवा व बसों तथा अन्य गाड़ियों का बिना ग्रीन कार्ड वह मानकों के विपरीत संचालन कर सरकार को लाखों रुपए का रोजाना चूना लगा लगाया जा रहा है। प्राइवेट वाहनों का संचालन कर ट्रैवल व्यवसाई रोजाना लाभ अर्जित कर रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकार को लाखों रुपए रोज की राजस्व हानि हो रही है।
Previous Post Next Post