रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- थाना साहिबाबाद पुलिस की बदमाशो से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, एक फरार। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली की सफेद अपाचे पर सवार 2 बदमाश मोबाईल छीनने का प्रयास कर मोहननगर की तरफ भागे है उक्त सूचना पर मोहननगर चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस बल के साथ चेकिंग करने लगे तो 2 बाईक सवार आते दिखाई दिए। रोका गया तो फैक्ट्री एरिया की तरफ भागे अपने बचाव में पुलिस पर फायर करने लगे पुलिस की जवाबी कार्यवाही मुठभेड में एक अभियुक्त को पैर में गोली लगी एक अभियुक्त फरार हो गया ।
घायल गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम खालिद पुत्र मुमताज निवासी बुद्ध नगर ,नसबंदी कालोनी , लोनी गाजियाबाद बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दिल्ली और गाज़ियाबाद में कुल 14 अभियोग लूट और चोरी के पंजीकृत हैं
गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को हत्या के मुकदमे में सजा भी हुई है
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।।