◼️ढाई साल से महिला को ब्लैकमेल करके रेप करने वाले दोनो लोगो पर एसएसपी मुनिराज के आदेश पर  हुई एफआईआर दर्ज।



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ लगातार ढाई साल से दो युवक रेप करते आ रहे ब्लैकमेल कर रेप करते आ रहे थे पीड़िता ने बताया कि ढाई साल पहले उसकी दुकान पर चाऊमीन खाने पड़ोस के ही दो युवक राजेश और राजकुमार आते रहते थे और उस दिन भी वो रोज की तरह दोपहर को दोनों युवक उसकी दुकान पर चाऊमीन खाने आए और साथ में तीन दूध की बोतल भी लाए एक बोतल उन्होंने महिला को पीने के लिए दिया महिला के मना करने के बाद भी उसे जबरजस्ती दूध पीला दिया गया।

महिला ने जैसे ही दूध की बोतल पी उसे चक्कर आने शुरू हो गए और वह दुकान के पीछे ही बने अपने कमरे में जाने लगी पीछे से आकर युवकों ने उसके साथ रेप किया और उसकी वीडियो भी बना ली तब से लेकर अब तक लगातार वह महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ में दुराचार करते आ रहे हैं और साथ ही साथ महिला ने बताया कि उससे पैसे की मांग भी की जा रही है जिसके बाद में उसने 10 जून को लोनी बॉडर थाने में अपनी शिकायत दर्ज करने गई लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद वह एसएसपी मुनिराज से मिली और एसएसपी ने उसकी बात गंभीरता से सुनी तत्काल थाना प्रभारी को फोन कर एफ आई आर दर्ज करने के दिशा निर्देश दिए जिसके बाद 17 जून को महिला की एफआईआर दर्ज की गई। 

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब जो थाना महिला की शिकायत लेने तक से इंकार कर रहा था क्या वह उन लोगों की गिरफ्तारी करेगा दोनों युवक बताया जा रहा है  जिला बदर है और एक पर गैंगेस्टर की कार्यवाही है ऐसे में महिला को अपनी और अपने परिवार की जान का खतरा भी लगातार बना हुआ है। लेकिन जिस तरह से मुनिराज जी ने आदेश दिए , एसएसपी मुनिराज लगातार जनहित में कार्य कर रहे हैं जिसके चलते उसने अपनी चुप्पी तोड़ी और वह खुलकर बोली संदेश साफ है कि एसएसपी की छवि लगातार आम पब्लिक में अच्छी बनती जा रही है लोगों को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा उनके साथ में गलत नहीं होगा ,
Previous Post Next Post