रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुनिराज जी. द्वारा क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया तथा कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न अभिलेखों का सही रखरखाव व लेखबद्ध करने, जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने तथा महिला संबंधित प्रकरण एवं जघन्य अपराधों/प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए चार्जशीट /अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय में समय से प्रेषित कर प्रभारी पैरवी करने, एवं सर्किल के अभयस्त अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।