रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- केंद्र सरकार की सेना में युवाओं की भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में मचे बवाल के बीच आप आदमी पार्टी भी कूद पड़ी है। प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस की ओर से हो रहे लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। 

आप नेता छवि यादव ने आंदोलनरत नौजवानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई। पदाधिकारियों ने राज्यपाल से अपील की कि राज्य में जारी आंदोलनों को पुलिस के बल पर कुचलने के बजाए शांतिपूर्ण तरीके से समाधान किया जाये। 

प्रदर्शन मे "शमिल रहे आप नेताओं में निमित यादव, मोहित चौधरी, कुशल गोयल, संजय सिंह, शैलेश कुमार, रविंद्र, जेपी सिंह, ए के खान, मनोज त्यागी एडवोकेट, राहुल भारती , जतिन शर्मा, हरेंद्र शर्मा, सचिन त्यागी आदि थे।
Previous Post Next Post