सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- ट्राइडेंट क्रिकेट क्लब पर खेले जा रहे पहले आरएस मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का 11 वां लीग मैच स्पार्क मिंडा व बीसीए स्टार्स के बीच खेला गया। मैच कों बीसीए स्टार्स ने 2 विकेट से जीत लिया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि मैच में टॉस जीतकर स्पार्क मिंडा ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम 27 ओवर में 147 रन पर ही आउट हो गई। दिव्यम रावत ने 47 व जतिन चौधरी ने 27 रन की पारी खेली।
श्रेष्ठ खन्ना ने 3 व बॉबी यादव ने 2 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीए स्टार्स ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए और 2 विकेट से मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी करने वाले श्रेष्ठ खन्ना ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 46 रन की पारी खेली। बॉबी यादव ने 28 व आयुष ने 23 रन का योगदान दिया। आरुष ने 3 विकेट लिये। मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर श्रेष्ठ खन्ना को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।