सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में स्टार हेल्थ पर्सनल केयर की ओर से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में सोसायटी के लोगों ने जांच करवाई। कैम्प में डॉ. अमित यादव ने नर्सिंग स्टाफ कंचन यादव व पवन के साथ मिलकर लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और परामर्श भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य बीमे के लिए भी परामर्श दिया।
इस कैम्प के बारे में गौरव बंसल में बताया कि सोसायटी में समय समय पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन लगते रहते हैं जोकि बहुत अच्छी बात है। मल्टीनेशनल कंपनी सोसायटी का रुख करने लगी हैं। स्टारहेल्थ एक अच्छी कम्पनी है जो लोगों को स्वास्थ्य बीमा सम्बन्धी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं।